How to upload video on Amazon mini TV || अमेजॉन मिनी टीवी पर वीडियो अपलोड कैसे करें
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में जानेंगे अमेजॉन मिनीटीवी पर आप वीडियो लोड कैसे कर सकते हैं
जबसे अमेजॉन ने मिनी टीवी लॉन्च किया है तब से क्रिएटर के मन में एक ही सवाल उठ रहा हैं
अमेजॉन मिनी टीवी पर वीडियो अपलोड कैसे कर सकते हैं
पूरी जानकारी लेंगे दोस्तों बिल्कुल विस्तार इस ब्लॉग में
What is miniTV
miniTV offers a selection of top quality content including originals, celebrity hosted reality shows, and daily short videos for no additional cost
FOR CUSTOMERS IN INDIA ONLY.
miniTV is a free, ad-supported video streaming service available in India only. You can stream free video content for mobile-only viewing that can be watched anywhere, anytime using the Amazon Shopping app on your Android device.
अमेजॉन मिनी टीवी एक यूट्यूब की तरह ही वीडियो कंटेंट प्लेटफार्म है
जिसमें आपको मिनी टीवी फ्री में सेलिब्रिटीज द्वारा बनाए गए वीडियो , रियलिटी शो
शॉट वीडियो सहित उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करता है
How to upload video on Amazon mini TV
जबसे अमेजॉन मिनी टीवी लॉन्च हुआ है तब से सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर अमेजॉन मिनी टीवीपर वीडियो अपलोड कैसे करें
लेकिन दोस्तों आपको बता दें अभी तक अमेजॉन ने ऐसा कोई प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं करवाया है जिस पर आप खुद वीडियो अपलोड कर सकें
अमेजॉन अभी सभी पॉपुलर क्रिएटर्स को ईमेल कर रहा है वे उनसे अपने अमेजॉन प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करने की बात कह रहा है
लेकिन उम्मीद है अमेजॉन जल्द ही एक अमेजॉन मिनी टीवी नाम से ऐप लांच करेगा
मैं उसमें यूट्यूब की तरह ही छोटे क्रिएटर के लिए भी वीडियो अपलोड करने की ऑप्शन होंगे
लेकिन फिलहाल अमेजॉन एक अच्छा कंटेंट देने के लिए खुद बड़े क्रिएटर्स को ऑफर कर रहा है
लेकिन अभी आपको कोई अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है
क्योंकि अब आपको अमेजॉन शॉपिंग एप जाकर आप अमेजॉन मिनी टीवी का आनंद ले सकते हैं
Comments are closed.