How to cancel E Shram card? || इ श्रम कार्ड को कैंसिल कैसे करें

How to cancel E Shram card? || इ श्रम कार्ड को कैंसिल कैसे करें

नमस्कार दोस्तों बहुत से ऐसे दोस्त हैं जिन्होंने इस श्रम कार्ड तो बना लिया है लेकिन उसको किसी कारणवश रद्द करवाना चाहते हैं

तो आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि आप E Shram card को कैंसिल कैसे करवा सकते हैं.

How can I cancel my e Shram card?

श्रम कार्ड को रद्द करने आसान तरीका है .

सबसे पहले आपको ही श्रम पोर्टल द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करनी होगी

E Shram Helpline Number

14434

  • सबसे पहले आप इ श्रम कार्ड पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14434 पर कॉल करें
  • कॉल रिसीव होते ही उन्हें अपना नाम वह अपनी समस्या बताएं
  • जिसके बाद वह आपसे आपका श्रम कार्ड नंबर पूछेंगे
  •  उसके बाद आपको उन्हें कहना है कि हमने गलती से इ श्रम कार्ड  पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है
  • अब हम इसे कैंसिल करवाना चाहते हैं
  • उसके बाद जो भी श्रम कार्ड को कैंसिल करने का प्रोसेस होगा वह कस्टमर केयर द्वारा आपके साथ साझा किया जाएगा.

 

व दोस्तों आपको बता दें हमें पूरी उम्मीद है कि आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपनी समस्या का समाधान ढूंढ पाएंगे.

लेकिन दोस्तों हमने जब श्रम कार्ड पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14434 पर कॉल किया.

तो उनका कहना था कि जैसे ही श्रम कार्ड पोर्टल पर श्रम कार्ड कैंसिल का ऑप्शन आएगा

आपको आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिए अपडेट कर दिया जाएगा

 

यह भी देखें :-Gold rate today in India :- सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट || 38800 में बिक रहा 10 ग्राम सोना

एक तोला सोने का ताजा भाव