पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने व चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है तो जान लेते हैं एमसीएक्स मार्केट के अनुसार आज का सोने का भाव
6 सितंबर 2020 आज का सोने का भाव
सोने चांदी की कीमतों में लगातार पिछले कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो जान लेते हैं आज एमसीएक्स मार्केट के अनुसार सोना सस्ता हुआ या महंगा है साथ ही जाने में चांदी की टीम चांदी सस्ती हुई या महंगी
एमसीएक्स मार्केट के अनुसार आज के सोने चांदी के भाव
एमसीएक्स में आज सोना व चांदी गिरावट के साथ खुला व आज एमसीएक्स मार्केट के अनुसार आज सोना 0.8% की गिरावट के साथ 50584 प्रति 10 ग्राम पर खुला वह आज चांदी एमसीएक्स मार्केट के अनुसार 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61819 प्रति किलोग्राम पर खुली
दीपावली तक ₹45000 हो सकता है सोना, जानिए 2020 में कितना सस्ता होगा सोना
विभिन्न शहरों में 22 कैरेट सोने के भाव
आज भारत के विभिन्न शहरों में 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमतें ₹48910 प्रति 10 ग्राम रहा वह चेन्नई शहर में आज 22 कैरेट सोना ₹48030 प्रति 10 ग्राम रहा कोलकाता शहर में आज 22 कैरेट सोने का भाव ₹49390 रहा वह पुणे शहर में आज 22 कैरेट सोने का भाव ₹49890 रहा
गिरावट की यह है बड़ी वजह
अगर एक्सपर्ट की मानें तो पिछले कुछ समय में सोने वह चांदीकी कीमतों में जो गिरावट आई है, उसका मुख्य कारण पिछले दो महीने में डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती है। फिलहाल, रुपया 73 से 74 की रेंज में है। कोरोना संकट के शुरुआती दिनों में यह 78 के स्तर तक पहुंच चुका था।
पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी मार्केट में गिरावट के कारण डॉलर की कीमत गिरी जिससे सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई , रुपये में लौटी मजबूती से भी सोने की कीमत कम हुई है। डॉलर में तेजी आएगी तो लंबी अवधि में गोल्ड के भाव और तेजी से बढ़ेंगे
। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमतों की बात करें आज सोना गिरावट 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,911.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा , चांदी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24. 28 डॉलर प्रति औंस पर रही