एकादशी कब है अगस्त 2024 – Ekadashi Kab Hai 2024

जानेंगे अगस्त 2024 में एकादशी कब है और अगस्त महीने में कितनी एकादशी यानी ग्यारस तिथि आएगी.यदि आप एकादशी तिथि अगस्त 2024 के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें. क्योंकि यहां आपको इससे थोड़ी पूरी जानकारी आसानी शब्दों में बताई गई है.

एकादशी कब है अगस्त 2024

इस महीने में पहली एकादशी यानी ग्यारस तिथि 16 अगस्त 2024 को है जो कि सावन मास के शुक्ल पक्ष की तिथि है और इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (श्रावण पुत्रदा एकादशी ) तिथि 15 अगस्त को  सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर आरंभ हो जाएगी।  और, एकादशी तिथि का समापन 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर होगा

वही इस माह में दूसरी एकादशी तिथि 29 अगस्त 2024 को है, जो भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की तिथि है और इस एकादशी को अजय एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की एकादशी (अजा एकादशी 2024) तिथि 29 अगस्त को  रात्रि 1 बजकर 18  मिनट पर आरंभ होगी । और, एकादशी तिथि का समापन 30 अगस्त को रात्रि 1 बजकर 36  मिनट पर होगा

Ekadashi Tithi August 2024

तिथि तारीख वार
शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि16 अगस्त 2024 शुक्रवार
कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि 29 अगस्त 2024 गुरुवार

तिथि प्रश्न:-

1.अगस्त महीने में शुक्ल पक्ष की ग्यारस कब है?

August 2024 में शुक्ल पक्ष की ग्यारस तिथि 16 तारीख को पड़ रही है

2.अगस्त महीने में कृष्ण पक्ष की ग्यारस कब है?

August 2024 में कृष्ण पक्ष की ग्यारस तिथि 29 तारीख को पड़ रही है

3. पुत्रदा एकादशी कब है?

पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त 2024 को पड़ रही है

TATA Tea Premium Ad Cast