पब्जी गेम (pubg mobile ) भारत में जल्द ही वापसी कर सकता है साउथ कोरियन कंपनी पब्जी कॉरपोरेशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑफिशल अनाउंसमेंट किया
जिसके चलते भारत के ऑनलाइन गेम्स कम्युनिटी में खुशी की लहर है पब्जी एक बहुत ही पॉपुलर गेम है जो भारतीय गेमर्स के द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला वाला गेम है

भारत में पब्जी गेम की वापसी :- जिसे भारत सरकार ने 2 महीने पहले कुछ सिक्योरिटी रीजन की वजह से भारत में प्रतिबंध लगा दिया था
उसके बाद साउथ कोरियन कंपनी पब्जी कॉरपोरेशन ( pubg game ) ने अपनी साझेदारी चीन की कंपनी टेंसेंट से हटा ली थी

अब दोबारा साउथ कोरियन कंपनी पब्जी कॉरपोरेशन ने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट PUBGMOBILE.IN.OFFICIAL पर अधिकारिक अनाउंसमेंट कर दिया है
कि वह जल्द ही भारत में न्यू सिक्योरिटी अपडेट के साथ पब जी मोबाइल को दोबारा से ही लांच करने जा रही है

वह कंपनी का कहना है कि 13 नवंबर शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे पबजी मोबाइल का प्रीमियर लांच कर दिया जाएगा
वह पब जी मोबाइल को फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर 13 नवंबर शुक्रवार 2:00 बजे से ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं
