इस समय सोने के भाव में आसमान छूने के बाद लगातार गिरावट देखी जा रही है. तो आपके पास सुनहरा मौका है कि सरकार के द्वारा वित्त वर्ष 2021 में सेवरोन गोल्ड बॉन्ड की अंतिम व छठी किस्त सोमवार से बेचने जा रही है .तो आप इस समय सस्ते दामों में सोना खरीद सकते हैं. इसके लिए 31 अगस्त से 4 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन खुली रहेंगी
Sovereign gold bond : सरकार सस्ते दामों में बेच रही सोना 2020 में खरीदने का आखरी मौका
Sevron gold Bond : के फायदे
सेवरॉन् गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के अनेक फायदे हैं. इसमें निवेश से सोने में आने वाली तेजी से तो फायदा मिलता ही है साथ ही इस पर सालाना 2 पॉइंट 5 फ़ीसदी ब्याज भी मिलता है. ब्याज निवेशक के बैंक खाते में हर 6 महीने में जमा कर दिया जाता है
ये भी देखें:- दीपावली तक ₹45000 हो सकता है सोना जानिए 2020 में कितना सस्ता
sevron gold Bond : में निवेश की अवधि
इस स्कीम में निवेश करने की अवधि 5 साल 6 साल और 8 साल तक होती है. लेकिन यदि सोने के मूल्य में कमी आती है तो निवेशक को कैपिटल लॉस का भी खतरा रहता है. इस स्कीम के तहत आप 1 ग्राम से लेकर 4 किलो तक सोना एक वित्तीय वर्ष में खरीद सकते हैं. हालांकि यदि कोई ट्रस्ट सोना खरीदना चाहता है. तो एक वित्तीय वर्ष में 20 किलोग्राम तक सोना खरीद सकता है
ये भी देखे :- सोने की कीमतों में भारी गिरावट जाने आज क्या है भाव
ये भी देखे :- आज 1 तोला सोने का भाव
Sevron gold Bond : ऑनलाइन खरीदारी पर छूट
यदि आप सेवर ऑन गोल्ड बॉन्ड के तहत ऑनलाइन सोना खरीदते हैं. तो आपको सरकार द्वारा विशेष छूट दी जाती है ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम ₹50 की छूट दी जाती है. यानी ₹500 प्रति 10 ग्राम की अतिरिक्त छूट दी जाती है
sevron gold Bond : कहां से खरीदें
sevron gold Bond को आप अपने बैंक से खरीद सकते हैं. व चुनिंदा पोस्ट ऑफिस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज , Stock Holding Corporation of India Limited से खरीद सकते हैं
search key :- sevron gold bond, sevron gold bond price, sevron gold bond scheme,